अमरावती

शिवाजी बीपीएड कॉलेज परिसर में पौधारोपण

गुरुपूर्णिमा के अवसर पर आयोजन

अमरावती/दि.4- गुरुपूर्णिमा के अवसर पर पंचवटी चौक स्थित श्री शिवाजी बीपीएड कॉलेज में आज पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर शिवाजी बीपीएड कॉलेज की प्राचार्य अंजलि ठाकरे, आशीष शेरेकर, संजय पालवे पाटील, प्रा.हेमंत मोहोड, नानाभाउ मोहोड, विजय लोखंडे, कृष्णा शेरेकर, नंदू गुडधे, सागर यादव पाटीव उपस्थित थे. मनुष्य के जीवन में पेड महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है. पेड केवल ऑक्सिजन देते है. अपनी भूमि का सौंदर्य टिकाने के साथ ही बाढ से सुरक्षा करते है. इसलिए पौधारोपण मुहिम व्यापक स्वरूप में चलाने की जरूरत है. इस बात को ध्यान में रखते हुए शिवाजी बीपीएड कॉलेज में पौधारोपण किया गया.

Back to top button