अमरावती
दिलीप पोपट के जन्मदिन पर भक्तिधाम मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण
लोहाणा पर्यावरण समिति का आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१० – लोहाणा महापरिषद विदर्भ मध्य भारत के जनसंपर्क अधिकारी तथा विविध समाजिक संगठनाओं से जुडे सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप पोपट के जन्मदिन पर भक्तिधाम मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस समय पर्यावरण समिति के उपाध्यक्ष सुरेश वसानी, सदस्य डॉ. धिरेंद्र आडतीया, श्रीजलाराम सत्संग मंडल के उपाध्यक्ष हर्षद कारिया, सचिव अमृतभाई पटेल, पूर्व अध्यक्ष सुरेश राजा, गोविंदभाई पटेल, अशोक आडतिया, नानूभाई बगडाई, कांतिभाई कारिया, राजू रायचूरा, हर्षद उपाध्याय, दिनेश सौमय्या, अनिल पंड्या, लालचंद गुप्ता, नटवरलाल भट, कमलेश गुप्ता, कमलेश भाटिया, सुरेश माखेचा, तेजस पोपट, हंसा पोपट, भूषण कोटक, केतन पालन, रामप्रकाश गिलडा आदि उपस्थित थे.