अमरावतीमहाराष्ट्र

गाडगे बाबा की पुण्यतिथि पर गोरक्षण परिसर में पौधारोपण

दर्यापुर/दि.21-लोगों को समाजसेवा की दिशा देने वाले महान संत गाडगे बाबा की पुण्यतिथि पर गाडगेबाबा गोरक्षण संस्था के संस्थापक – संचालक तथा दर्यापुर के गाडगे मंडल के अध्यक्ष प्रा. गजानन भारसाकले ने गोरक्षण परिसर में पौधारोपण किया. इस अवसर पर संपूर्ण परिसर में जामून, आंवला, ईमली, चिकू, आम, फणस, नारियल, बेल, बदाम, नीम आदि पौधे लगाए गए. हर साल गाडगेबाबा जयंती व पुण्यतिथि पर विगत पांच वर्षों से पर्यावरण सेवा का उपक्रम लिया जाता है.
इस वर्ष भी गोरक्षण स्थल पर पशु-पक्षियों के लिए चारा व पानी की व्यवस्था करवाई गई. कार्ययक्रम के अंत में गौमाता व उसके बछडों को चारा वितरित किया गया. इस समय माहुली ( धांडे ) परिसर के दिनेश घोगरे, संतोष गुडधे, राजू चव्हाण सहित दैनंदिन गो सेवक श्रीकृष्ण पोटे व ज्ञानेश्वर गवई उपस्थित थे.

Back to top button