अमरावती

मांजरी म्हसला में वृक्षारोपण

ग्रामपंचायत का आयोजन

नांदगांव खंडेश्वर/प्रतिनिधि दि.२६ – तहसील अंतर्गत आनेवाले मांजरी म्हसला गांव में सरपंच हेमंत ढेपे व्दारा 1 हजार वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया था. उसी पार्श्वभूमि पर गांव में ग्रामपंचायत की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर विविध प्रकार के पौधों का रोपण किया गया.
इस समय ग्रामरोजगार सेवक सुधीर गंथडे, महादेव बिलवनकर, सुहास गावंडे, शेषराव चव्हाण, दामोदर डोक, दीपक ढेपे, धनंजय कायटे, चक्रधर साकुरे, समीर शेख, संगणक परिचालक विशाल ढेपे उपस्थित थे.

Back to top button