अमरावतीमहाराष्ट्र

टोम्पे महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण

रासेयो का उपक्रम

चांदूर बाजार/दि.17-स्थानीय गो. सी. टोम्पे कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया. प्राचार्य डॉ. राजेंद्र रामटेके, आयक्यूएसी कॉर्डिनेटर डॉ. नंदकिशोर गव्हाले, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमाधिकारी डॉ. प्रवीण परिमल, कनिष्ठ महाविद्यालय के प्रा. प्रणित देशमुख, बी.एड. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय शेजव के हाथों महाविद्यालय के प्रांगण में आंवला, ईमली, जामून, शमी, नीम आदि विविध प्रजाति के पौधे लगाए गए. टोम्पे महाविद्यालय विगत अनेक वर्षों से सामाजिक, सांस्कृतिक, क्रीडा, पर्यावरण आदि उपक्रम योगदान देता है. इसी श्रृंखला में पर्यावरण की सुरक्षा हेतु तथा सरकार की योजना नुसार पौधारोपण व संवर्धन करना समय की जरूरत है, इस बात को ध्यान में रखकर पौधारोपण उपक्रम चलाया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. श्रीकृष्ण उबरहांडे, प्रा. तुषार नाकाडे, डॉ. अजित भिसे, प्रा. ठाकरे, डॉ. लालबा दुमटकर, प्रा. प्रशांत यावले, गोपाल, दर्शू, सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button