अमरावती

विद्यापीठ परिसर में वृक्षारोपण

कुलगुरु. विभागीय आयुक्त, मनपा आयुक्त के हाथों

अमरावती/दि.25- संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ परिसर के आपत्ति व्यवस्थापन केंद्र के समीप नये से निर्माण किए गए रास्ते के दोनों तरफ बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया. कुलगुरु डॉ. प्रमोद येवले, विभागीय आयुक्त निधी पांडेय, मनपा आयुक्त देवीदास पवार, वनराई के अध्यक्ष मधु घारड, प्र-कुलगुुर डॉ. प्रसाद वाडेगांवकर व कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख के हाथों वृक्षारोपण किया गया.
इस समय रास्ते के दोनों तरफ 500 पौधों का रोपण किया गया. विद्यापीठ परिसर में करीबन 4 लाख बड़े वृक्ष होने के साथ ही इनमें और 500 पौधों का रोपण किया गया है. पर्यावरणपूरक व संवर्धन कार्यक्रम अभियांत्रिकी व उद्यान विभाग की ओर से आयोजित किया गया.इस अवसर पर विद्यापीठ के अधिष्ठाता डॉ. मोना चिमोटे, डॉ. संजय डुडूल, वित्त व लेखाधिकारी डॉ. नितिन कोली, आजीवन अध्ययन व विस्तार विभाग के संचालक डॉ. श्रीकांत पाटील, रासेयो संचालक डॉ. राजेश बुरंगे, क्रीड़ा व शारीरिक शिक्षण संचालक डॉ. अविनाश असनारे, विभाग प्रमुख डॉ. वर्षा नाठार, कार्यकारी अभियंता शशीकांत रोडे, जनसंपर्क अधिकारी डॉ. विलास नांदुरकर, अधिसभा सदस्य डॉ. जयंत वडतकर, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय देशमुख, उपकुलसचिव मंगेश वरखेडे. डॉ. दादाराव चव्हाण, डॉ. सुलभा पाटील, उपअभियंता (विद्युत) राजेश एडले, उद्यान अधीक्षक अनिल घोम आदि अधिकारियों ने वृक्षारोपण कर सहभाग किया. कार्यक्रम हेतु अभियांत्रिकी व उद्यान विभाग के कर्मचारियों ने परिश्रम किया.

 

Related Articles

Back to top button