आक्सीजन के लिए वृक्षारोपण जरूरी है-प्रदीप हिवसे
प्रांतपाल लॉयन नग्गाजी के जन्मदिन पर वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ
अमरावती/दि.28 – दस्तुरनगर स्थित स्वामी सतरामदास कनिष्ठ महाविद्यालय के प्राकृतिक वातावरण में गो फॉर ग्रीन इस प्रकल्प अंतर्गत इस वर्ष के प्रांतपाल लॉयन राजेन्द्रसिंग नग्गाजी के जन्मदिन निमित्त वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष लॉ. सुधीर बोरोडे व सचिव लॉ. विजय चिलात्रे ने परिश्रम कर कार्यक्रम का आयोजन किया.
सचिव लॉ. विजय चिलात्रे ने प्रास्ताविक से लॉयन्स क्लब की भूमिका की. उसी प्रकार लॉ. अध्यक्ष सुधीर बोरोडे ने वृक्षारोपण यह एक सामाजिक व अध्यात्मिक कार्य है. ऐसा प्रतिपादन किया. लॉ.विलास साखरे ने वृक्षारोपण को धार्मिक परंपरा का संबंध बताकर संदर्भ दिया. लॉ. बबनराव वैराले ने उचित मार्गदर्शन किए. इस कार्यक्रम में झोन चेअरपर्सन लॉ. प्रवीण मानेकर, लॉ. रविन्द्र उघडे, लॉ. निलेश मुंदावणे, लॉ. प्रदीप आग्रेकर, लॉ. जितेन्द्र कुमार झा, लॉ. सुभाष पांडे, लॉ.नीलिमा बोरोडे,नगरसेवक प्रदीप हिवसे ने वृक्ष उपलब्ध करके महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किए. वृक्षारोपण यह आज की स्थिति में आक्सीजन हेतु बहुत महत्वपूर्ण स्त्रोत होने का प्रतिपादन किया.इस कार्यक्रम में स्वामी सतरामदास ज्यु कॉलेज संस्था के अध्यक्ष जगदीशचंद्र तरडेजा, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र पोपली, महासचिव सुरेन्द्र खत्री, सचिव जयप्रकाश हासवानी, सदस्य गिरीश अरोरा, बबनजी कापडी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.