अमरावती/दि.24- आयुक्तालय व्दारा पुलिस मुख्यालय की बेकार पडी जमीन पर 500 पौधों का रोपण जापानी मियावाकी पद्धती से किया गया. इसमें एक मीटर में पांच पौधे लगाए जाते हैं. जिसे क्लोज प्लांटेशन भी कहा जाता है. इससे जंगल बनने में महज 3 वर्ष लगते हैं. जंगल का स्वरुप तैयार हो जाता है.
पर्यावरण पूरक कार्य आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी की कल्पना से किया गया. उनका कहना है कि प्रकृति का समन्वय रखकर जंगल बढाना मानव जाति के हित में होगा. उपायुक्त सागर पाटिल, विक्रम साली, सहायक आयुक्त प्रशांत राजे, पूनम पाटिल और आयुक्तालय के अधिकारी तथा अमलदारों ने पौधे लगाए.