अमरावतीमहाराष्ट्र
गाडगेबाबा गोरक्षण परिसर में पौधारोपण
दर्यापुर/दि.6-पूर्व सांसद के. जी. देशमुख परिवार ने सामाजिक कार्य कर समाज के प्रति अपना दायित्व निभाया. देशमुख परिवार की सदस्य वर्षाताई के जन्मदिन पर गोरक्षण परिसर में यह उपक्रम चलाया. तहसील के माहुली (धांडे ) परिसर के सुप्रसिद्ध गाडगेबाबा गोरक्षण परिसर में नववर्ष के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर गोरक्षण संस्था के संचालक तथा गाडगेबाबा मंडल के अध्यक्ष प्रा.गजानन भारसाकले ने पौधारोपण किया. इस अवसर पर संस्था के सचिव महेश (शेखर) पाटील ने देशमुख परिवार का अभिनंदन किया.