अमरावती

किशोर ठक्कर के जन्मदिन पर पौधारोपण

लोहाणा महापरिषद पर्यावरण समिति का आयोजन

अमरावती/दि.13– श्री लोहाणा महापरिषद पर्यावरण समिति द्वारा पर्यावरण समिति के अमरावती विभाग सचिव किशोर भिंडा (ठक्कर) के जन्मदिन पर वृक्षारोपण किया गया.
श्री लोहाणा महापरिषद के अमरावती विभाग प्रमुख चंद्रकांत पोपट के नेतृत्व में पर्यावरण समिति द्वारा पर्यावरण से जुड़े विभिन्न उपक्रम चलाए जा रहे हैं. समिति के वृक्ष लगाओ, धरती बचाओ अभियान अंतर्गत ये आयोजन किया गया था. प्रथम किशोर भिंडा के घर जाकर उनको पौधा भेंट देकर जन्मदिन की बधाई दी गई तत्पश्चात परिसर में विभिन्न पौधे लगाए गये. इस अवसर पर श्री लोहाणा महापरिषद पर्यावरण समिति के विदर्भ अध्यक्ष सुरेश वसाणी, सचिव मानव बुद्धदेव, अमरावती विभाग अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र आडतिया, श्री लोहाणा महापरिषद के अमरावती विभाग सचिव डॉ.नंदकिशोर लोहाणा, अनिल गाथा, ब्रिजेश वसाणी, सागर रायचुरा, कल्पेश आडतिया, दीपक भिंडा, नितेश भिंडा, रूपल भिंडा, अंशिता आदि उपस्थित थे.

Back to top button