अमरावती

कृषि दिन पर वृक्षारोपण

श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों की पहल

अमरावती/ दि.5 – डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला संलग्नित श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती व्दारा संचालित श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय अमरावती के विद्यार्थियों ने स्वर्गीय वसंतराव नाईक के जन्मदिन अवसर पर ग्रामपंचायत मोझरी में वृक्षारोपण कर कृषि दिन मनाया.
यहां के सरपंच सुरेंद्र भिवगडे के हस्ते पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वसंतराव नाईक व भाऊसाहब पंजाबराव देशमुख की प्रतिमा का पूजन किया गया. इसके बाद ग्रामपंचायत व गांव के अन्य क्षेत्र में वृक्षारोपण किया. इस समय सरपंच सुरेंद्र भिवगडे, उपसरपंच प्रशांत, किशोर के अलावा विद्यार्थियों में जयंत प्रधान, शेख रेहान, शेख जिशान, रोहन राठोड, दीप पेठकर, शेख नईम, हुजैफा उपस्थित थे. कार्यक्रम के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नंदकिशोर चिखले, समन्वयक प्रा. उलेमाले, वाय. आर. साबले ने मार्गदर्शन किया.

Back to top button