अमरावतीमहाराष्ट्र

कारगिल विजय दिवस पर पौधारोपण

गानूवाडी में पूर्व सैनिक पाटिल द्वारा आयोजन

अमरावती/दि.26– कारगिल विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ उपलक्ष्य गानूवाडी में आज पौधारोपण किया गया. मंच पर पूर्व नगरसेविका सुरेखा लुंगारे, कर्नल आर. डी. गोसर, प्रा. हेमंत देशमुख, विद्यापीठ के उपकुलसचिव दादाराव चव्हाण, डॉ. भारती जाधव, इंजि. दिगंबर लुंगारे, अजीत गणू, मैरेथॉन धावक प्रणिता पाटिल आदि विराजमान थे. संचालन और प्रस्ताविक रामकुमार धामंदे ने किया. आयोजन पूर्व सैनिक वसंतराव पाटिल ने किया.
इस समय सुभेदार नंदकुमार झलके, मैरॉथान धावक रोशन, इंस्पेक्टर पवार, राजू काकपुरे, सतीश नांदूरकर, नितिन खराटे, मनोज डहाके, मावडे, अंभारेे, बोबडे, अन्ना मैंद, दुबे जी आदि उपस्थित थे. सुरेखा लुंगारे ने कहा कि, आज का दिन स्वतंत्र भारत के इतिहास में महत्वपूर्ण है.26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने पाकिस्तान से कारगिल की लडाई में विजय प्राप्त की थी. असीम शौर्य और रणनीति का परिचय दिया. अनेक वीरों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए प्राण न्यौछावर कर दिये. इन बलिदानियों के सर्वोच्च त्याग को स्मरण करने का आज का दिन है.

Related Articles

Back to top button