अमरावतीमहाराष्ट्र

वृक्ष प्रेमी काजल के जन्मदिन पर पौधारोपण

बेटी के आग्रह पर हर साल लिया जाता है उपक्रम

हिवरखेड/दि.9-वृक्ष प्रेमी काजल फुटाणे के जन्मदिन पर शनिवार 5 अक्टूबर को पौधारोपण अभियान चलाया गया. विविध प्रजाति के पौधे लगाकर काजल का जन्मदिन मनाया गया. अपने 14 वें जन्मदिन पर पौधारोपण कर काजल ने सभी को पेड लगाओ, पेड बचाओ का संदेश दिया. हर साल काजल अपना जन्मदिन पौधारोपण व सामाजिक उपक्रम से मनाती है. बदलते मौसम का पर्यावरण हो रहे विपरित परिणाम को देखते हुए हिवरखेड के मोहोड नगर परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम लिया गया. इस अवसर काजल ने नागरिकों को पौधारोपण का महत्व समझाया. कार्यक्रम दौरान वृक्षप्रेमी नारायणराव मेंढे ने काजल को ग्रंथ भेंट स्वरूप दिया. कार्यक्रम में बिगीन्नर इंग्लिश स्कूल की मुख्याध्यापिका वैशाली आमले, अभियंता हर्षल गहुकर, जितेंद्र फुटाणे, हिवरखेड ग्रामपंचायत सदस्य लता फुटाणे, वंदना गहुकर, गुुणवंतराव फुटाणे, अशोकराव गहुकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button