अमरावती

प्राकृतिक दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण

शिवधारा मिशन फाउंडेशन का उपक्रम

अमरावती/दि.2 -शिवधारा मिशन फाउंडेशन की ओर से हर साल की तरह इस साल भी संपूर्ण भारत वर्ष में शिवधारा के श्रध्दालुओं द्बारा शिवधारा प्राकृतिक दिवस मनाया गया. इस श्रृंखला में शहर में भी प्राकृतिक दिवस के अवसर पर विविध स्थानों पर पीपल, नीम, बेलपत्र, आवला तथा तुलसी के पौधों का रोपण किया गया.
पूज्य शिवधारा आश्रम सिंधु नगर परिसर में शिवधारा नेत्रालय द्बारकानाथ कॉलोनी तथा दस्तुरनगर परिसर में भी अनेको मान्यवरों की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया. वहीं शाम 5 बजे जय शिवधारा धाम सिटीलैंड में श्रध्दालु की उपस्थिति में पूज्य संत डॉ. संतोष कुमार के करकमलों द्बारा पौधारोपण किया गया. इसी क्रम में परतवाडा, अकोला, आर्वी, यवतमाल, भुसावल, जलगांव, मलकापुर, खामगांव, चालीसगांव, नाशिक, उल्हास नगर, पाचोरा, धुलिया, दौंडायचा, नंदुरबार, रायपुर, सूरत, केशोद, जामनगर, खंडवा, नागपुर, गोंदिया आदि शहरों में भी संस्था की ओर से पौधारोपण किया गया.
* जरूरतमंदोें को शालेय सामग्री का वितरण
पूज्य शिवधारा आश्रम रामपुरी कैम्प में हर साल की तरह इस साल भी जरूरतमंद परिवार के बच्चों को शालेयपयोगी किताबों, पानी की बोतल, लंच बॉक्स, जॉमेट्री बॉक्स व बॉस्केट का वितरण किया गया. इस अवसर पर पूज्य संत डॉ. संतोषकुमार महाराज ने 30 जून को गुरूपुष्यामृत योग की महत्ता बताई एवं साधना तथा दान के लिए सभी श्रध्दालुओं को उत्प्रेरित किया. इस अवसर पर जयपालदास नवलानी, हरीश आडवाणी, सुरेन्द्र खत्री, डॉ. रोशन चांदवानी, राजकुमार पहलाजानी, परमानंद खत्री, राजकुमार रतनानी, प्रेम आहुजा, घनश्याम वर्मा, नामदेव तरडेजा, हरनामदास उदासी, श्यामलाल ठकुरानी, सुदर्शन मतानी, चंदू इसरानी, राजकुमार बुधलानी, शंकी बुधलानी, साई गौतम लाल, साई रामकृष्ण, अमरलाल पहलाजा, रोहित कापडी, अनिल तेजवानी, संदीप महंगे, कृष्णा केवलरामानी,, संतोष अग्रवाल, शिवधारा नेत्रालय का स्टाफ, शिवधारा महिला मंडल आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button