अमरावती

विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण

अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार की सुबह तपोवन रोड स्थित रहाटगांव श्मशानभूमि परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान महापौर चेतन गावंडे, उपमहापौर कुसुम साहु, स्थायी समिति सभापति सचिन रासने, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, सभागृह नेता तुषार भारतीय, गुट नेता चेतन पवार, पार्षद सुरेखा लुंगारे, पार्षद प्रमिला जाधव के हाथों पौधारोपण किया गया. पौधारोपण कार्यक्रम में पर्यावरण संवर्धन अधिकारी महेश देशमुख, सहायक आयुक्त नरेंद्र वानखडे, शहर अभियंता रविंद्र पवार, जनसंपर्क अधिकारी भुषण पुसदकर, उद्यान अधिक्षक मुकूंद राउत, प्रमोद इंगोले, आनंद जोशी आदि उपस्थित थे.

Back to top button