अमरावती

कोविड दौर मेें मरने वाले शिक्षकों को परिवारों को नहीं मिली सहायता

सानुग्रह अनुदान जल्द वितरीत करने की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – कोविड की डिट्यू निभाते समय मृत होने वाले शिक्षकों के परिवार को अब तक सानुग्रह सहायता नहीं मिल पायी है. इसके अलावा दो महीने का वेतन बकाया रहने से राज्य के जिला परिषद के शिक्षकों में मायूसी छायी हुई है.
बता दें कि, कोविड दौर में 200 से अधिक शिक्षकों की मृत्यु हुई है. इनमें से एक भी शिक्षक के परिवार को 50 लाख रुपए की सहायता नहीं मिल पायी है. वहीं अब अप्रैल व मई महीने का वेतन लंबित रहने से कोविड कार्य करने वाले शिक्षकों ने सरकार से जवाब पूछा है. आज ही सरकार से मई माह का वेतन का अनुदान वितरित किये जाने का आदेश पारित किया गया है. लेकिन अमरावती, यवतमाल, बुलढाणा, वाशिम, गोंदिया, गडचिरोली, चंद्रपुर, कोल्हापुर, सातारा, ठाणे, पालघर, नाशिक, नंदुरबार, जलगांव, अहमदनगर, औरंगाबाद, बीड, परभर्णी व हिंगोली जिला परिषद में कार्यरत प्राथमिक शिक्षकों के अप्रैल माह का वेतन मंजूर नहीं किया गया है. चेक बनाने की प्रक्रिया भी ठप्प पडी हुई है. महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति के राज्य महासचिव विजय कोंबे व राजेश सावरकर ने कोविड से मरने वाले शिक्षकों के परिजनों को तत्काल सानुग्रह अनुदान व प्रलंबित वेतन उपलब्ध कराने की मांग की है.

Back to top button