अमरावती/दि.9 – पर्यावरण सुरक्षा के महत्व को ध्यान में रखकर अहिल्या महिला परिषद व्दारा कार्यक्रम का आयोजन कर जागतिक पर्यावरण दिन के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया था. इस समय कार्यक्रम का प्रास्ताविक करते हुए अहिला महिला परिषद अध्यक्षा शारदा ढवले ने वृक्षारोपण का महत्व समझाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.कालमेघ ने की थी. उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में पेडों का महत्व समझाया और उपस्थितों को बताया कि पेड हमारे जीवन में कितना महत्व रखते है.
कार्यक्रम का संचालन कल्पना ढोके ने किया तथा आभार सुजाता नवले ने माना. इस समय डांगे साहेब, मस्के साहेब, अनुज मस्के, विधाते साहेब, ढवले साहेब, साधना मस्के, प्रेमा लव्हाले, वंदना गायनर, लिना नवले, योगीता गोहत्रे, शोभा कालमेघ, सरला इंगले उपस्थित थे.