अमरावती

दर्यापुर में ओजोन दिन पर वृक्षारोपण कार्यक्रम

डॉ. बाबासाहब आंबेडकर वस्तीगृह का आयोजन

दर्यापुर प्रतिनिधि/दि.१७– स्थानीय डॉ. बाबासाहब आंबेडकर शासकीय वस्तीगृह में ओजोन दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया. जिसमें शमी व बेल के पौधो का रोपण किया गया. इस समय राष्ट्रीय हरितसेना के प्रकल्प समन्वय राजेंद्र गायगोले ने कहा कि ओजोन यह जीवन रक्षक वायु है. पृथ्वी की सुरक्षा में यह कवच का काम करती है. सुरक्षा कवच सुरक्षित रहने के लिए वृक्षो की संख्या बढायी जानी चाहिए और वृक्षारोपण किया जाना चाहिए. इस समय सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर श्रीराव, अनिल पाटील, वस्तीगृह के गृहपाल ए.एम. खेडकर, डी.टी. राठोड, विलास भोंगाडे, तुषार पचगाडे, शुभम गवली उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button