अमरावती

शहर में जेसी सप्ताह अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम

जेसीआय अमरावती का उपक्रम

अमरावती प्रतिनिधि/दि.७ – समाज कार्य में अग्रसर प्राचीन अध्याय जेसीआय अमरावती द्वारा जेसी सप्ताह मनाया गया. जिसमें पर्यावरण सुरक्षा रक्षा की अहम भूमिका निभाते हुए और अपनी नैतिक जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इतना ही नहीं वृक्ष संवर्धन की जवाबदारी भी ली गई. इस समय प्रमुख अतिथि के रुप में जेसीआय अमरावती के भूतपूर्व अचल अध्यक्ष विजय काकाणी, पूर्व अध्यक्ष गिरीश चांडक उपस्थित थे.
सभी पदाधिकारियों के हस्ते वृक्षारोपरण किया गया. जेसी सप्ताह अंतर्गत किए गए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशांत वैष्णव, सचिन शाहकार, सतीश कडू, निखिल टावरी, अभिमन्यु राठी, शीतल राउत ने अथक प्रयास किए. इस समय जेसीआय के पूर्व अध्यक्ष विजय काकाणी, गिरीश चांडक ने अथक प्रयास किए. इस अवसर पर जेसीआय के अध्याय अध्यक्ष अभिषेक नाहटा, समन्वयक गोपाल लढ्ढा, सप्ताह संयोजक जयेश पनपालिया, रवींद्र निंबालकर उपस्थित थे. कोरोना की पाश्र्वभूमि पर सीमीत संख्या में पदाधिकारियों की उपस्थिती में कार्यक्रम संपन्न किया गया.

Back to top button