अमरावती

डीसीपीई में शिवजयंती के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण

राष्ट्रीय सेवा योजना पथक का आयोजन

अमरावती / प्रतिनिधि दि.24 – स्थानीय हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल द्बारा संचालित डिग्री कॉलेज ऑफ फिजीकल एजुकेशन यहां राष्ट्रीय सेवा योजना पथक द्बारा शिवजयंती के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि डीसीपीई के प्राचार्य डॉ. के.के. देबनाथ, प्रा. डॉ. उपाध्याय, प्रा. डॉ. सुभाष चव्हाण के हस्ते वृक्षारोपण किया गया.
कार्यक्रम का संचालन प्रा. डॉ. महेंद्र लोणकर ने किया तथा आभार डॉ. प्रमोद भालेराव ने माना. इस समय प्रा. संजय तिरथकर, प्रा. जयंती इंगोले, प्रा. विजय पांडे, डॉ. दिनानाथ नवाथे, प्रा. टॉमी जोन्स, महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. किरण गायकवाड, प्रा. शालीनी देवले, प्रा. डॉ. हसमुख भट्टी, डॉ. केनेडी, डॉ. विलास दलाल, डॉ. अनिता गुप्ता, प्रा. सावरकर, छात्र पुष्पक कोंडे, अंकित कुमार, सौरव ओझा आदि उपस्थित थे.

 

Back to top button