अमरावती/दि.6-5 जून यह दिन विश्व पर्यावरण दिन के रुप में मनाया जाता है. माझी वसुंधरा अभियान अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिन निमित्त 5 जून की सुबह अकोली कंपोस्ट डेपो में वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिन मनाया गया.
इस समय अतिरिक्त आयुक्त देवीदास पवार, विशेष कार्यकारी अधिकारी (स्वच्छता, घनकचरा व्यवस्थापन) डॉ. सीमा नैताम, पर्यावरण संवर्धन अधिकारी महेश देशमुख, शहर अभियंता इकबाल खान, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, तौसिफ काजी, धनंजय शिंदे, सिस्टीम मैनेजर अमित डेंगरे, कार्यकारी अभियंता रविंद्र पवार, उपअभियंता श्रीरंग तायडे, अभियंता विवेक देशमुख, उद्यान अधीक्षक श्रीकांत गिरी के हाथों वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इसमें बड़, पीपल, नीम, गुलमोहर, करंज, इमली, पापडा, आवला, सीताफल, जामून आदि अनेक पौधों का रोपण मनपा प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. इस अवसर पर वृक्षारोपण अभियान में परिसर के नागरिक भी सहभागी हुए. पौधों के संगोपन हेतु वृक्ष संवर्धन का संकल्प लिया गया. वृक्ष संतुलन रखने व पर्यावरण का जतन करने के उद्देश्य से अमरावती महानगरपालिका की ओर से वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है. इस उपक्रम में सभी से सहभागी होने का आवाहन अतिरिक्त आयुक्त देवीदास पवार ने किया है.
वृक्षारोपण कार्यक्रम में ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक राजू ढिक्याव, स्वास्थ्य निरीक्षक एकनाथ कुलकर्णी, विनोद टांक, स्वास्थ्य निरीक्षक, मनपा कर्मचारी, दक्षिण जोन क्र. 4 के कर्मचारी, वृक्ष प्रेमी, पर्यावरण प्रेमी, पक्षी प्रेमी, सामाजिक संगठना के साथ ही परिसर के नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम की सफलतार्थ पर्यावरण संवर्धन अधिकारी महेश देशमुख, उद्यान अधीक्षक श्रीकांत गिरी, पर्यावरण विभाग व उद्यान विभाग के कर्मचारियों ने अथक परिश्रम किया.
—