अमरावती

वन महोत्सव अंतर्गत वृक्षारोपण

चिरोडी में विधायक प्रताप अडसड की उपस्थिति

पोहराबंदी/दि.29- चांदूर रेल्वे वनपरिक्षेत्र के चिरोडी के जंगल में हातला, दक्षिण चिरोडी, सावंगा में इस वर्ष नये से मिश्र प्रजाति के पौधों का रोपन शुरु किया गया है. 15 जून से 30 सितंबर यह कालावधि वन महोत्सव के रुप में मनाया जा रहा है.
सावंगा बीड में मान्यवरों के हाथों बुधवार को पौधारोपण किया गया. इस समय विधायक प्रताप अडसड के हाथों वृक्षारोपण किया गया. इस अवसर पर अमरावती के मुख्य वनसंरक्षक जी.के. अनारसे, उप वनसंरक्षक चंद्रशेखरन बाला, सहायक वनसंरक्षक ज्योती पवार प्रमुख रुप से उपस्थित थे. चांदूर रेल्वे वनपरिेक्षेत्र अधिकारी भानुदास पवार, चांदूर रेल्वे वर्तुल अधिकारी किशोर धोत्रे, वनरक्षक अतुल धस्कट, विद्या बुध, राहुल कैकाडे, संगीता बुंदेले, विशाखा सानप, वनमजदूर, संर7ण मजदूर के प्रयासों से मान्यवरों के हाथों वृक्षारोपण किया गया.
वृक्षारोपण में नीम,पीपल, बड़, सागवान, बेहडा, शिसब, पापडा, बांस आदि विविध मिश्र प्रजाति के पौधों का समावेश है. इस समय लालखेड, सावंगा विठोबा, शिरोली गांव के प्रतिष्ठित नागरिक व गांववासी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button