अमरावती

गाजर घास निर्मूलन व स्वच्छता अभियान के साथ वृक्षारोपण

श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों का उपक्रम

वलगाव २० :- डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला संलग्रित श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय अमरावती के विद्यार्थियों द्वारा कार्यानुभव कार्यक्रम अंतर्गत व राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत वलगांव में गाजर घास निर्मूलन व स्वच्छता अभियान के साथ-साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. खेत परिसर में उगने वाले गाजर घास से किसानों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पडता है, इस उद्देश्य को लेकर गाजर घास का निर्मूलन किया गया व तृणनाशक का छिडकाव भी किया गया.
स्वाच्छता अभियान अंतर्गत गांव-गांव में स्वच्छता की गई व वृक्षारोपण भी किया गया. श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय की छात्रा कु. प्रगती विष्णुपंत दामोदर के प्रयासो से वलगांव में यह उपक्रम ग्रामवासियों ने किया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नंदकिशोर चिखले, कार्यक्रम प्रभारी प्रा. आर.के. पाटिल, सलाहगार प्रा. डॉ. अनिल बंड, राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी प्रा. दिपक पार्डेकर, कार्यक्रम अधिकारी प्रा. संदीप ठाकरे, प्रा. सविता फणसे ने उपस्थित ग्रामवासियों व किसानों का मार्गदर्शन किया.  tree-plantetion-amravati-mandal

Related Articles

Back to top button