अमरावती

मोझरी में 1 हजार पौधों को रोपण

आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिवस पर आयोजन

अमरावती/दि.5- भारत स्वाभिमान न्यास एवं पतंजलि योग समिति द्वारा जिलाध्यक्ष योगेश राठी के नेतृत्व में आज दोपहर राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज की कर्मभूमि मोझरी परिसर में ग्रामपंचायत मोझरी के सहयोग से थोड़ी ही देर में एक हजार पौधों का रोपण किया गया. शालेय विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा. समिति ने आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन जड़ी बूटी दिवस के रुप में मनाते हुए शुक्रवार और शनिवार दो दिन कार्यक्रम लिए. इस अवसर पर योग गुरु बाबा रामदेव के कृपा पात्र शिष्य ऋतदेव महाराज की मुख्य उपस्थिति रही. महाराज जी ने प्रत्येक घर में तुलसी, एल्युवेरा, गिलोय के पौधे लगाने और उनका नियमित सेवन करने की अपील की. संतोष चांडक और रवि बूब की विशेष उपस्थिति रही.
गुरुदेव सेवा मंडल के जनार्दन बोथे, भारत स्वाभिमान प्रांत संरक्षक यशपाल आर्य, जिला संरक्षक अशोक मूंदड़ा, सरपंच सुरेंद्र भिवगडे, राज्य प्रभारी शंकर नागापुरे, महिला प्रांत प्रभारी शोभा बगिया, जिला प्रभारी डॉ. वंदना पराते, किसान सेवा समिति रतीलाल सातपुते, युवा भारत प्रभारी अक्षय धानोरकर, अशोक बेंडे, सुधीर आसटकर, सदानंद आखरे, नरेंद्र गावंडे, संगीता मेन, बलवंत कोहले, शंकर कालमेघ की उपस्थिति रही. एक हजार औषधि गुण के पौधे छात्र-छात्राओं ने रोपित किए. उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ली.

Related Articles

Back to top button