अमरावती

माता खिडकी श्रीकृष्ण मंदिर में ब्रह्मविद्या व स्मृति स्थल निरोपण समारोह

3 अप्रैल से 10 अप्रैल तक चलेगा कार्यक्रम

अमरावती/दि.28 – स्थानीय माता खिडकी परिसर में स्थित पुराण प्रसिध्द श्रीकृष्ण मंदिर देवस्थान ट्रस्ट की ओर से 3 से 10 अप्रैल तक के ब्रह्मविद्या व स्मृति स्थल विषय पर प्रवचन का आयोजन किया गया है. सभी से इस आयोजन का लाभ लेने की अपील की जा रही है.
इस समारोह के तहत दररोज शाम 7 से 9 बजे तक मुंबई के पूज्यनीय श्री सागरदादा तलेगांवकर महानुभव इनका ब्रह्मविद्या निरोपण व स्मृति स्थल विषय पर प्रवचन होगा. ब्रह्मविद्या शास्त्र के अभयासक सागरदादा का मुंबई, पुणे, कोेकण समेत संपूर्ण महाराष्ट्र में प्रवचनों का आयोजन किया जाता है. उनके प्रवचनों के रिकॉर्डिंग की सर्वत्र डिमांड है. लिळाचरित्र, दृष्टांतपाठ, सर्वज्ञ श्री चक्रधर स्वामी का सुत्रपाठ, वासनिकों का आचार धर्म आदि विषयों पर वे आसान भाषा में प्रवचन पाठ करते है. 3 अप्रैल की शाम 7 बजे श्रीकृष्ण मंदिर में आयोजित इस प्रवचन माला का उद्घाटन होगा. 10 अप्रैल की सुबह 10 बजे समारोह का समापनीय कार्यक्रम होगा. कोरोना काल के दो वर्ष के अंतराल के बाद इस आयोजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ हेै. इस मौके पर सभी इस आयोजन का लाभ ले, यह अपील श्रीकृष्ण मंदिर देवस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष पावडे, सचिव एड.अरुण ठाकरे, डॉ.अशोक राउत, एस.पी.देशमुख, सुशांत चर्जन, अनिल साहानी व विश्वस्तों ने की हेै.

Related Articles

Back to top button