अमरावती

नवसारी चौक के यातायात की समस्या का नियोजन करे

पूर्व पार्षद प्रदीप बाजड की बी एण्ड सी से मांग

अमरावती/ दि.10-कैम्प शार्ट रोड के नवसारी चौक पर यातायात की समस्या हल करने के लिए सुनियोेजित तरीके से नियोजन किया जाए, ऐसी मांग को लेकर पूर्व पार्षद प्रदीप बाजड ने सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के कार्यकारी अभियंता को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, अमरावती-अचलपुर राज्य मार्ग याने वीएमवी रोड पर भारी यातायात होता है, ऐसे में नवसारी चौक में डिवायडर आगे आने के कारण इस चौक के पांचों रास्तों से आवागमन करने वाले वाहन चालकों को काफी समस्याओं का सामना करना पडता है. जिसके कारण काफी दिक्कते निर्माण हो गई है. इस रोड पर फिलहाल काँक्रीट रास्ते का काम शुरु है. इसके कारण यातायात में बाधा निर्माण हो रही है. इसे देखते हुए इस रास्ते का सुनियोजित नियोजन कर यातायात सूचारु करे, ऐसी मांग भी ज्ञापन के माध्यम से की गई.

Back to top button