अमरावतीमहाराष्ट्र

बार्शी टाकली में पर्यावरण जागरूकता सहित पौधारोपण

900 पौधों का वितरण किया गया

बार्शी टाकली/दि.15– जमाते इस्लामी हिंद बार्शी टाकली ने स्वच्छ पर्यावरण , स्वस्थ जीवन, अभियान अंतर्गत डॉ. सैयद गरीब प्रायमरी स्कूल, परफेक्ट इंग्लिश स्कूल, जिला परिषद मराठी, स्कूल, मौलाना अबुल कलाम आजाद प्राइमरी स्कूल के सहयोग से पर्यावरण संबंधित जागरूकता रैली का आयोजन किया. रैली का आरंभ राजेश वजीरे साहेब तहसीलदार बार्शी टाकली और सैयद जहांगीर साहब अध्यक्ष डॉ. सैयद गरीब उर्दू प्राइमरी स्कूल ने हरी झंडी दिखाकर किया. 150 छात्रों की रैली डॉक्टर सैयद गरीब स्कूल से शुरू होकर खिडकी पूरा, ढोलेवेटाल, सोमवार पेठ बाजार लाइन, गुलजारपुरा, हालोपुरा, सैयद पुरा, दहेंडबेस से गुजरी, साथ ही पर्यावरण जागरूकता के नारे लगाए ‘आओ जमीन को सजाए’, सब मिलकर पेड लगाए, सफाई क्यों जरूरी है ? बीमारियेां से दूरी है, पानी क्यों बचाना है ? जिन्दगी का खजाना है. जैसे नारे लगाते वापस स्कूल तक आई सभी कामों में स्कूल के मुख्याध्यापक वर्ग मोहसीन सर, इरफान सर, आसमा जुबेर खान और कुलकर्णी ने विशेष सहयोग दिया. स्कूल टीचर वर्ग में सैयद सलीम, शाहजहा, आकीब मोहम्मद साजिद सर, शकील सर और आतिफ सर का रैली के दौरान खास योगदान रहा. राजेश वजीरे साहेब और इरफान सर ने सभी को पर्यावरण का महत्व समझाया. ‘’ इस मुहीम में 900 पौधों का वितरण किया. छात्रों के लिए चॉकलेट बिस्किट पानी का वितरण किया गया. डॉ. मुदस्सिर खान अध्यक्ष जमाते इस्लामी हिंद बरसीटाकली ने सबका आभार माना.

Related Articles

Back to top button