अमरावती

विविध वृक्षों के बीजों से तैयार हो रहे पौधे

पर्यावरण व वृक्ष प्रेमियों का उपक्रम

नांदगांव खंडेश्वर/प्रतिनिधि दि.१९ – शिरपुर के पर्यावरण प्रेमी व वृक्ष प्रेमी ओम मोरे व उनकी टीम व्दारा गत वर्षभर में विविध वृक्षों के बीज जमा किये. उन्होंने बीज से पौधे तैयार कर बारिश के दिनों में विविध स्थानों पर पौधारोपण किये जाने की जानकारी दी.
ओम मोरे व सहयोगी मित्रों ने घर में ही रोपवाटिका तैयार की है. इसके लिये ओम मोरे,श्रवण पुसदकर,क्षितीज माकोडे,अंकित पुसदकर, श्रेनिक मोरे व तेजस पुसदकर आदि परिश्रम कर रहे हैं.

Back to top button