शिवाजी मार्केट की ‘कुख्यात ’ गली में लगाए पौधे
सन ऑप्टीकल के रिजवान भाई ने कर दिया बदलाव

* स्वच्छता देख जाने आने वाले हैरत में
* मनपा के उद्यान विभाग का भी सहयोग
अमरावती/ दि. 23 – बापट चौक के शिवाजी मार्केट की वह पेशाब घर के नाम से कुख्यात गली अब परिवर्तित हो गई है. गली न केवल साफ सुथरी बल्कि वहां पेड पौधे लगा दिए गये हैं. बेशक महापालिका के उद्यान विभाग का पौधे और गमले देने में योगदान है. किंतु सन ऑप्टीकल के सै. रिजवान भाई की पहल से यह बदलाव हुआ है. अत: सृष्टि सखा ग्रुप ने मंगलवार को वसुंधरा दिवस उपलक्ष्य सै. रिजवान भाई का पौधा देकर सत्कार किया.
इस समय सजावटगृह के राजेश हरकूट, मनपा सहायक आयुक्त भूषण पुसदकर, उद्यान अधीक्षक श्रीकांत गिरी, एड. चव्हाण, सृष्टि सखा ग्रुप के प्रफुल्ल सावला, संतोष ठाकुर, पूर्व नगर सेविका रश्मि नावंदर और अन्य उपस्थित थे. सहायक आयुक्त पुसदकर और श्रीकांंत गिरी ने सै. रिजवान को पौधा देकर एवं शाल ओढाकर सत्कार किया. वहीं प्रफुल्ल सावला ने गावरानी आम की पेटी प्रदान की. जो उनके ही खेत की पैदावार है.
पेशाब घर बनी थी यह गली
बापट चौक और दूसरी ओर श्याम टॉकीज से सटी गली बरसों तक पेशाब घर बन गई थी. ऐसे में सै. रिजवान ने सन ऑप्टीकल फर्म खोली. अपने परिसर को साफ सुथरा रखने की उनकी कोशिश को वहां से गुजरते लोग पलीता लगा देते. ऐसे में रिजवान भाई ने युक्ति अपनाई. उन्होंने गली को साफ सुथरा कर वहां पौधों के गमले लगा दिए. जिसका रख रखाव करने में अब्दुल हॉफीज, गोकुल खडसे, असलम फैजान खान, राजेश्वरी, जीतेन्द्र, रहीम खान भी योगदान करने लगे. आज गली का वातावरण बदल गया है. वहां पेड पौधे दिखाई देते हैं. पहले जहां सडांध रहती थी, वहां अब खुशगंवार माहौल हो गया है.
भूतपूर्व नगरसेविका रश्मि नावंदर ने बताया कि पिछले अनेक वर्षो से पानी के बडे ड्रम का उपयोग कर पौधे लगाए गये हैं. अब जिससे यहां गंदगी ओर परेशानी दूर हो गई है. नावंदर ने बताया कि यह काम इतना आसान नहीं था. आम रास्ता होने से पेड पौधों की देखभाल आवश्यक थी. जिसे परिसर के दुकानदारों ने भी सहकार्य किया. जब जाकर गली के हालात कुछ सुधरे हैैं. इसी गली में आगे जाकर श्याम टॉकीज के पास प्रसिध्द चंदू टी स्टॉल है. उसी प्रकार स्टोव, बर्नर के विक्रेता की दुकानें हैं.