अमरावती

21 अप्रैल को प्लाज्मा डोनेशन कैम्प

अमरावती टूर्स एन्ड ट्रैवल्स एसो. का आयोजन

अमरावती/दि.19 – संपूर्ण महाराष्ट्र भर में पर्यटन क्षेत्र में काम करनेवाली व्यवसायियों की संस्थान अमरावती टूर्स एन्ड ट्रैवल्स एसो. द्बारा 21 अप्रैल को प्लाज्मा डोनेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. व्यवसायिक गतिविधियों के अलावा सामाजिक कार्य में निरंतर अग्रसर अमरावती टूर्स एन्ड ट्रैवल्स एसो. के सभी सदस्यों व पदाधिकारियों ने एकजूट होकर इस आयोजन का निर्णय लिया है. कोरोना महामारी में शहर में बढती मरीजों की संख्या को देखकर और उनके उपचार में कारगर एन्टीबॉडीज प्लाज्मा कैम्प लगाने का संकल्प लिया गया.
शहर में अब तक कोरोना महामारी से ठीक हुए अनेक नागरिकों ने प्लाज्मा डोनेशन में अपना योगदान दिया है. इसके मद्देनजर 21 अप्रैल को टूर्स एन्ड ट्रैवल्स एसो. द्बारा यह निर्णय लिया गया है. 21 अप्रैल को आयोजित इस कैम्प में अमरावती टूर्स एन्ड ट्रैवल्स के अध्यक्ष विश्वनाथ अरोरा, सचिव संजय हेमनानी, कोषाध्यक्ष चेतन हरणे ने सभी सदस्यों व पदाधिकारियों से आहवान किया है कि वे स्वयं आगे आकर शिविर में प्लाज्मा दान करें. जिन दानदाताओं को प्लाज्मा दान करना हो वे मोबाइल नंबर 9422125924, 9595042696 पर भी संपर्क कर सकते है.

Related Articles

Back to top button