अमरावती/दि.22 – स्थानीय अंबापेठ स्थित ब्लड बैंक के सहयोग से व अमरावती टूर्स एडं ट्रैवल्स एसोसिएशन द्बारा रक्तदान शिविर की तर्ज पर प्लाज्मा दान शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया था. जिसमें 17 लोगों ने पंजीयन करवाया. जिसमें से चार प्लाज्मा दाताओं का प्लाज्मा जरुरतमंद मरीजों को दिया गया. बालाजी ब्लड बैंक के संचालक तथा शहर के सुप्रसिद्ध डॉ. सी.के. दारा के हस्ते प्लाज्मा दान शिविर का औपचारिक उद्घाटन किया गया.
पश्चात दिनेश अग्रवाल, गिरीश अरोरा, उमेश उमार का प्लाज्मा दान के लिए चयन किया गया. इन तीनों में से दिनेश अग्रवाल ने दूसरी बार अपना प्लाज्मा दान किया. इस अवसर पर अमरावती टूर्स एन्ड ट्रैवल्स के अध्यक्ष विश्वनाथ अरोरा, उपाध्यक्ष सांरग राउत, प्राचार्य डॉ. अंजली ठाकरे, सचिव संजय हेमनानी, कोषाध्यक्ष चेतन हरणे, बबनराव कोल्हे, इवेंट मेनेजर आकाश आसरे, पवन घूंडियाल, पूर्व अध्यक्ष बबनराव कोल्हे, डॉ. मनीष दारा, हिमेश सुराना, उमेश उमप, श्याम अग्रवाल, अली असगर कोठावाला, केदार मोरोणे, मनोज चांदवानी, नंदकिशोर शिभाते, प्रकाश मांगुलकर आदि उपस्थित थे.
कोरोना से ठीक होने वाले कर सकते है प्लाज्मा दान
जिन्हें कोरोना महामारी का संंक्रमण हुआ और वे ठीक हो गए ऐसे लोग अपना प्लाज्मा दान कर सकते है. उनकी मानसिक रुप से तैयारी होनी चाहिए. प्लाज्मा दान करने वाले व्यक्ति की पहले दिन विविध जांच की जाती है और दूसरे दिन प्लाज्मा लिया जाता है जिसमें कम से कम 2 से 3 घंटे का समय लगता है.
प्लाज्मा दान की प्रक्रिया
प्लाज्मा दान के लिए प्लाज्मा दान करने वाले व्यक्तियों के रक्त की विविध जांच की जाती है. जांच के पश्चात उसके शरीर में कितने प्रमाण में प्लाज्मा तैयार हुआ है इसकी जानकारी ली जाती है. उसके पश्चात ही प्लाज्मा लिया जाता है. प्लाज्मा देने वाले के शरीर में पौन घंटे तक प्लाज्मा निकालने वाली सिरींज रहती है.