बेहद सफल रहा ब्राह्मण समाज का प्लाज्मा सैम्पल जांच शिबिर
-
38 इच्छुकों ने करवायी अपनी प्लाज्मा सैम्पल की जांच
-
कल परशुराम जयंती पर होगा भव्य प्लाज्मा दान व रक्तदान शिबिर
-
अ. भा. ब्राह्मण महासंघ व परशुराम शोभायात्रा समिती का संयुक्त आयोजन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.13 – अ. भा. ब्राह्मण महासंघ तथा परशुराम शोभायात्रा समिती द्वारा इस वर्ष भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार 14 मई को सुबह 8 से अपरान्ह 2 बजे तक रायली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में भव्य प्लाज्मा दान व रक्तदान शिबिर का आयोजन किया जा रहा है. महासंघ के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व. सुमित शर्मा (बालाजी) की स्मृति में आयोजीत किये जा रहे इस शिबिर में प्लाज्मा दान करने के इच्छूक लोगों के प्लाज्मा सैम्पल की जांच करने हेतु गुरूवार 13 मई को राजापेठ परिसर स्थित दीपार्चन हॉल में विशेष कैम्प आयोजीत किया गया था. जिसमें प्लाज्मा करने के 38 इच्छुकों ने अपने प्लाज्मा सैम्पल की जांच करवायी. इसमें से जिन लोगोें के सैम्पल पास होेंगे, उनके द्वारा कल शुक्रवार 14 मई को आयोजीत शिबिर में प्लाज्मा दान किया जायेगा. किसी प्लाज्मा दान शिबिर के लिए एक साथ 38 लोगों द्वारा स्वयंफूर्त रूप से आगे आकर प्लाज्मा दान हेतु तैयारी दर्शाना इस आयोजन की उपलब्धि व सफलता कहा जा सकता है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए इस शिबिर के आयोजक तथा परशुराम शोभायात्रा समिती के संयोजक श्याम शर्मा व अ. भा. ब्राह्मण महासंघ के शहराध्यक्ष मनीष चौबे ने बताया कि, इस शिबिर में दीपक तिवारी, निलेश शर्मा, जीतेंद्र पडिया, साहिल बोथरा, दीप बोथरा, गिरीश, प्रणव निकोसे, अंशुमन अग्रवाल, दिशा लोहिया, प्रमोद शर्मा, रूद्र तिवारी, महेश गढी, शुभम लाहोटी, रोहित छांगानी, शैलेश तलडा, तरंग धामेचा, दीपक शर्मा मानका, कौशल शर्मा मानका, अरविंद गंगेले, अमित शर्मा, राजेंद्र सोमाणी, प्रिशिका कौशल, आयुष मानका, सविता मानका, नितीन देउलकर, दीपक शर्मा, अभिजीत अशप्रित नंदा, राजेंद्र जोशी, हिरालाल प्रजापति, सुनिल संतवानी, संजय गावंडे, रविंद्र उघडे, हैरिस युनस खान, भुवन दुबे, अश्विनी दाभले, प्रवीण नाहर, अक्षदा शिरभाते, सोहित बोथरा, तन्मय शिरभाते, दीप बोथरा, सनित राजगुरे, अभिजीत बारसकर, कांती चौधरी, योगेश राठी, प्रणव निकोसे, महेश राठी, शुभम सुरेश, संजय तलडा, रोहित छांगानी, तरंग धामेचा, आकाश करवा, प्रवीण धामेचा, राजेश शर्मा, योगेश घुंडियाल, अदिती बिहाडे व प्रवीण पाटील ने अपने प्लाज्मा सैम्पल की जांच करायी. इस विशेष कैम्प की सफलतार्थ रक्तदान समिती के महेंद्र भूतडा, अजय दातेराव, सीमेश श्रॉफ, जस्सी नंदा, प्रमोद शर्मा, संदीप खेडकर, हितेश केडिया, प्रा. संजय पांडे, निशाद जोध, राजेंद्र पांडे, चंद्रकांत पोपट, सतीश करेसिया, पार्षद सोनल करेसिया सहित पीडीएमसी ब्लड बैंक तथा लाईफ लाईन ब्लड बैंक की टीम के साथ ही अ. भा. ब्राह्मण महासंघ व परशुराम उत्सव समिती के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा महत प्रयास किये गये.