अमरावतीमहाराष्ट्र

राणा कॉलेज के विद्यार्थियों का प्लास्टिक उन्मूलन अभियान

राष्ट्रीय सेवा योजना का आयोजन

अमरावती/दि.27– नारायणराव राणा महाविद्यालय बडनेरा में प्लास्टिक उन्मूलन कर राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिन मनाया गया. राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य कॉलेज के छात्रों में राष्ट्रवाद की भावना पैदा करना और उन्हें सामाजिक कार्य करने का अवसर देना है. कॉलेज परिसर की सफाई, खेल के मैदानों का निर्माण, ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण, वयस्क शिक्षा, मलिन बस्तियों की सफाई, प्राथमिक चिकित्सा, नागरिक सुरक्षा आदि कार्यक्रम इस योजना में सम्मिलित हैं. विद्यार्थियों में जिम्मेदारी की भावना पैदा करने के उद्देश्य से रासेयो स्वयंसेवकों ने कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग के माध्यम से प्राचार्य डॉ. गोपाल वैराले के मार्गदर्शन में बडनेरा मिलचाल और मोदी अस्पताल क्षेत्र से प्लास्टिक एकत्र करने का कार्य किया. इस कार्यक्रम का आयोजन रासेयो अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश मुंदे एवं महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संगीता भांगडिया मालानी द्वारा किया गया.इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. संतोष बनसोड, डॉ.खुशाल अलसपुरे डॉ. कल्पना मेहरे, डॉ. अंजली चेपे, डॉ. सचिन होले, डॉ. सतीश खोड़े, डॉ.हर्शल निंभोरकर उपस्थित थे.इस उपक्रम रासेयो स्वयंसेवक ने बड़े उत्साह से भाग लिया.

Related Articles

Back to top button