अमरावती

नवाथे चौक की दुकान में प्लास्टिक पन्नी जब्त

मनपा के दल ने वसूला जुर्माना

अमरावती/दि.1- प्लास्टिक पन्नी पर पाबंदी रहने के बावजूद अनेक दुकानदार अवैध रुप से प्लास्टिक पन्नियों का इस्तेमाल कर रहे है. इस कारण मनपा प्रशासन व्दारा हर दिन अभियान चलाकर जुर्माना वसूल किया जा रहा है. आज दक्षिण जोन बडनेरा अंतर्गत आने वाले नवाथे नगर व चक्रधर नगर में यह अभियान चलाकर एक किराना दुकानदार से 5 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया.
अतिरिक्त आयुक्त देवीदास पवार व विशेष कार्यकारी अधिकारी डॉ. सीमा नेताम व सहायक आयुक्त धनंजय शिंदे के निर्देश पर स्वास्थ्य निरीक्षक राजू डिक्याव, विक्की जेधे, विनोद टांक, अनिल गोहर, सोपान माहुलकर, इमरान खान, मिथुन चावरे, प्रवीण उसरे, नितिन खंगाले, संजय माहुरकर, आकिब शेख के दल ने नवाथे चौक व चक्रधर नगर परिसर की 22 दुकानें, हॉकर्स व हाथगाडी की जांच की. जांच में एक किराना दुकान संचालक राज लढ्ढा व्दारा झिलेटिंग पैकिंग पन्नी का इस्तेमाल करते पाया गया. उससे 1 किलो प्लास्टिक जब्त कर 5 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया है.

Related Articles

Back to top button