अमरावती

प्लास्टिक जब्ती व दंडात्मक अभियान चलाया गया

आयुक्त व अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी डॉ. सिमा नेताम के आदेशानुसार

अमरावती/ दि. 15- मा. आयुक्त व मा. अतिरिक्त व विशेष कार्यकारी अधिकारी डॉ. सिमा नेता व सहायक आयुक्त धनंजय शिंदे झोन क्र. 4 बडनेरा के आदेशानुसार शहर में प्लास्टिक बंदी के अनुसार प्लास्टिक जब्ती व दंडात्मक अभियान चलाया जा रहा है. उस अनुसार 15 जून को दक्षिण झोन क्र. 4 अंतर्गत साईनगर, बडनेरा में कुल 25 आस्थापना, हॉकर्स, हाथगाडी की जांच की गई. जांच में एक आस्थापना धारको से डिस्पोजेबल ग्लास व प्लास्टिक चम्मच दिखाई देने से आस्थापना वेलकम आईस्क्रीम व ज्यूस सेंटर को 5000 रूपए जुर्माना व दो आस्थापना में डस्टबीन न दिखाई दिए जाने से आस्थापना में गजानन धाम को 1000 रूपए, अभय ठाकरे को 1000 रूपए ऐसा कुल 7000 रूपए जुर्माना वसूल किया गया. उसी प्रकार 5 पैकेट प्लास्टिक ग्लास व 2 पैकेट प्लास्टिक चम्मच जब्त किए गए. इस अभियान में ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक राजु डिक्याव, स्वास्थ्य निरीक्षक विनोद टांक, अनिल गोहर, सोपान माहुलकर, प्रवीण उसरे, मिथुर चावरे, निखील खंगाले, संजय माहुरकर, आकिब शेख, बिटप्यून नरेंद्र डलगज उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button