अमरावती

नई बस्ती बडनेरा में प्लास्टिक जब्ती व दंडात्मक मुहिम

45 आस्थापना व हॉकर्स की जांच

अमरावती/दि.27– मनपा आयुक्त, उपायुक्त तथा सहायक आयुक्त धनंजय शिंदे के आदेश नुसार शहर में प्लास्टिक बंदी के तहत प्लास्टिक जब्ती व दंडात्मक मुहिम चलाई जा रही है. इसके अनुसार 26 अक्टूबर को दक्षिण जोन 4 बडनेरा अंतर्गत नई बस्ती, बडनेरा के कुल 45 आस्थापना व हॉकर्स की जांच की गई. जांच दौरान कुछ सब्जी विक्रेता कैरीबैग का उपयोग दिखाई दिए. उनसे कैरीबैग जब्त की गई. तथा आगे भी कैरीबैग दिखाई देने पर अतिक्रमण उठाने संबंध में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. मुहिम दौरान एक आस्थापना धारक के पास प्लास्टिक पन्नी दिखाई देने पर आस्थापना आशीर्वाद हॉटेल से पांच हजार जुर्माना व डस्टबीन न रखने वाले श्री साई परिधान प्रतिष्ठान से 500 रुपए, अंश राठोड को 500 रुपए, श्री सोनी स्वीट मार्ट को ं हजार रुपए, हॉटेल अन्नपूर्णा सेे 1 हजार रुपए ऐसा कुल 8 हजार रुपए जुर्माना वसुल किया गया. तथा 3 किलो कैरीबैग जब्त की गई. इस मुहिम में वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक राजू डिक्याव, स्वास्थ्य निरीक्षक विक्की जैदे, अनिल गोहर, सोपान माहुलकर, शारदा गुल्हाने, इम्रान खान, प्रवीण उसरे, निखिल खंगाले, मिथुन चावरे, आकीब शेख, सुमेध मेश्राम उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button