सुंदरलाल चौक परिसर में प्लास्टीक जब्ती अभियान
अमरावती /दि.18– मनपा के पूर्व झोन क्रमांक-3 दस्तूर नगर अंतर्गत चपराशीपुरा बायपास परिसर व सुंदरलाल चौक कैम्प परिसर में बुधवार 17 जनवरी को प्लास्टिक जब्ती व डस्टबीन बाबत अभियान चलाया गया. स्वास्थ्य विभाग के दल ने एक खुदरा विक्रेता और एक दुकान से प्लास्टिक पन्नी जब्त कर 5500 रुपए जुर्माना वसूल किया.
मनपा आयुक्त देवीदास पवार व उपायुक्त जुम्मा प्यारेवाले के निर्देश पर दस्तूर नगर झोन के सहायक आयुक्त व वैद्यकीय अधिकारी के मार्गदर्शन में वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक कुंदन हडाले, स्वास्थ्य निरीक्षक विक्की जेधे, अनिल कोहर, सुनील चोरपगार, शैलेश डोंगरे, पंकज तट्टे, आशिष सहारे, शक्ति पिवाल के दल ने चपराशीपुरा, बायपास परिसर तथा सुंदरलाल चौक कैम्प परिसर में यह अभियान चलाते हुए सब्जी गाडी व फल विक्रेताओं से एक किलो प्लास्टिक पन्नी जब्त की. साथ ही एक आस्थापना से प्लास्टिक पन्नी कैरिबैग 500 ग्रॉम बरामद की. कुल साढे 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूल गया. यह अभियान हर दिन चलाया जा रहा है. साथ ही खुदरा विक्रेताओं को गिला व सूखा कचरा अलग-अलग रखने के लिए डस्टबीन का इस्तेमाल करने बाबत जनजागरण किया जा रहा है.