शेगांव नाका से गाडगेनगर परिसर में प्लास्टिक जब्ती अभियान चलाया गया
डॉ. सीमा नैताम व भूषण पुसदकर की कार्रवाई
* आस्थापना धारको से 11 हजार का जुर्माना वसूला गया
अमरावती/ दि. 5- सोमवार को शेगांव नाका से गाडगेनगर चौक परिसर में कुल 40 आस्थापना, हॉकर्स, हाथ गाडियों की जांच की गई. इस अवसर पर व्यावसायियों की ओर से 11 हजार रूपए का जुर्माना वसूला गया.
विशेष कार्यकारी अधिकारी डॉ. सीमा नैताम व रामपुरी कैम्प झोन के सहायक आयुक्त भूषण पुसदकर के आदेशानुसार शहर में प्लास्टिक जब्ती व दंडात्मक अभियान चलाया गया. जांच में कुछ आस्थापना धारकों के पास 50 मायक्रॉन के अंतर प्लास्टिक थैलिया दिखाई दी. जिसके कारण आस्थापना धारक विजय चव्हाण को 5 हजार रूपए, बालाजी निड्स को 5 हजार रूपए जुर्माना व प्रकरण 14 नियम 5(1) 5 (2) अंतर्गत आस्थापनाधारक माया राजपूत को 1 हजार रूपए ऐसा कुल 11 हजार रूपए जुर्माना वसूल किया गया तथा किलो प्लास्टिक थैलिया जब्त की गई. इस अभियान में ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक एस.ए. शेख, स्वास्थ्य निरीक्षक विक्की जेथे, मिथून उसरे,पवन चावरे, मेघराज ढेंढवाल, सचिन हानेगांवकर, परीक्षित गोरले, सागर राजुरकर, रोहित हडाले, सै. शेख, शारदा गुल्हाने, प्रवीण उसरे उपस्थित थे.