अमरावती
जवाहर गेट परिसर में प्लॉस्टिक जब्ती मुहिम

अमरावती/दि.7 – मनपा के भाजीबाजार जोन नं.5 अंतर्गत जवाहर गेट परिसर में प्लॉस्टिक जब्ती मुहिम अमल में लायी गई. इस समय हाथगाडी, फलविक्रेता, सब्जी विक्रेताओं की ओर से प्लॉस्टिक जब्त कर उन्हे सख्त ताकिद दी गई है. मास्क न लगाने वाले दो लोगों से प्रति 750 रुपए जुर्माना वसूल किया गया. वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक विक्की जेधे के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. कार्रवाई में स्वास्थ्य निरीक्षक सहभागी हुए थे.