बडनेरा रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म नंबर 3 अब फुल लेंथ
नरखेड लाइन से गुजरनेवाली सभी एक्सप्रेस ट्रेन इसी प्लेटफॉर्म से गुजरेगी
* सभी प्लेटफॉर्म पर जाने शुरु हुआ तीसरे ब्रीज का काम
* दिसंबर माह में नवनिर्मित बुकिंग कार्यालय किया जाएगा हस्तांतरीत
अमरावती/दि.4 – बडनेरा रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कायाकल्प हो रहा है. इसके तहत प्लेटफॉर्म नंबर 3 को फुल लेंथ कर लिया गया है. अब इस प्लेटफॉर्म से नरखेड लाईन से गुजरनेवाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों को छोडा जाएगा. साथ ही बडनेरा स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म लंबे रहने के कारण तीसरे फूट ओवर ब्रीज का काम भी शुरु हो गया है. साथ ही नवनिर्मित बुकिंग कार्यालय की इमारत का काम जारी है और दिसंबर माह के अंत तक उसे पूर्ण कर रेलवे विभाग को हस्तांतरीत कर दिया जानेवाला है. लेकिन संपूर्ण स्टेशन परिसर के विकास को अभी काफी समय लग सकता है, ऐसी रेलवे सूत्रों ने जानकारी दी है.
अमृत रेलवे स्टेशन योजना के तहत 6 अगस्त 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चूअल माध्यम से देश के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशीला रखी गई थी. इनमें महाराष्ट्र के 44 रेलवे स्टेशन में बडनेरा रेलवे स्टेशन का समावेश किया गया था. बडनेरा स्टेशन को पूरी तरह अत्याधुनिक व सभी सुविधा से लैस करने के लिए एक वर्ष का समय दिया गया था. एक वर्ष की कालावधि में यह काम पूर्ण होने की बात कही गई थी. इसमें प्लेटफॉर्म का विस्तार, प्लेटफॉर्म पर जाने स्वयंचलित सीढियां, बुकिंग कार्यालय की नई इमारत, संपूर्ण रेलवे स्टेशन परिसर में रोशनी की जगमगाहट, नईबस्ती की तरफ से आकर्षक उद्यान और प्लेटफॉर्म नं. 3 और 4 के विस्तार के साथ जुनीबस्ती के तरफ से रेलवे स्टेशन की तरफ आनेवाले मार्ग का सौंदर्यीकरण आदि का समावेश था. साथ ही दोनों तरफ से स्टेशन की तरफ आनेवाले मार्ग का कांक्रीटीकरण, आकर्षक प्रवेशद्वार, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था आदि का भी इस पुनर्विकास काम में समावेश किया गया था. इनमें से तीनों प्रवेशद्वार, मार्गो का कांक्रीटीकरण, पार्किंग शेड और बुकिंग कार्यालय की नई इमारत का निर्माण कर लिया गया है. कुछ दिन पूर्व से ही फूट ओवर ब्रीज का निर्माण शुरु किया गया है. यह निर्माणकार्य भुसावल के राजू सुराणा नामक ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है. यह फूट ओवर ब्रीज दोनों तरफ (जुनीबस्ती व नईबस्ती) की तरफ से यात्रियों को सभी प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए और बाहर निकलने के लिए रहेगा. इसमें एस्केलेटर, लिफ्ट और सीढियों का भी समावेश रहेगा. कुछ दिन पूर्व से शुरु हुए इस फूट ओवर ब्रीज के आरसी कार्य को करीबन तीन से चार माह लगेंगे. उसके बाद ब्रीज पर लोहे के मजबूत गर्डर और स्लैब डालने का काम चलेगा. रेलवे सूत्रों ने बताया कि, केंद्र सरकार की इस अमृत रेलवे स्टेशन योजना को पूर्ण करने के लिए आधारशीला रखते समय एक वर्ष का समय दिया गया था. लेकिन लोकसभा चुनाव आने से कार्य दो माह बंद रहा. पश्चात निधि के अभाव में भी काम धीमी गति से चलता रहा. अब विधानसभा चुनाव के बाद काम शुरु हुआ है. लेकिन फिर भी इसे और दो से तीन वर्ष लगने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. नवनिर्मित बुकिंग कार्यालय की इमारत दिसंबर माह के अंत तक रेलवे को हस्तांतरीत किए जाने की संभावना है. इस इमारत के भीतर टाइल्स लगाने और पीओपी का कार्य शुरु हो गया है.
* प्रतिक्षालय की भी सुविधा बुकिंग कार्यालय की इमारत में
बुकिंग कार्यालय की नवनिर्मित इमारत में टिकट घर के अलावा अधिकारियों के कक्ष, यात्रियों का प्रतिक्षालय और सुलभ शौचालय की व्यवस्था रहेगी. इस बुकिंग कार्यालय के निर्माण के बाद बडनेरा रेलवे स्टेशन की पुरानी बुकिंग कार्यालय की इमारत को तोड दिया जाएगा.
* 12 मीटर चौडा रहेगा फूट ओवर ब्रीज
बडनेरा रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में दो फूट ओवर ब्रीज साढे तीन मीटर चौडे है. लेकिन अब इन दोनों ब्रीज के बीच प्लेटफॉर्म के मध्य भाग में निर्माण हो रहा फूट ओवर ब्रीज 12 मीटर चौडा रहेगा. जिससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी. इस ब्रीज का निर्माणकार्य शुरु होने से प्लेटफॉर्म के शेड के टीन भी हटाए गए है.
* पुरानी इमारते तोडी जाएगी
रेलवे सूत्रों ने बताया कि, नए बुकिंग कार्यालय के शुरु होने के बाद पुराने बुकिंग कार्यालय के इमारत सहित जीआरपी पुलिस स्टेशन, रेलवे इंजीनियर की इमारत को तोड दिया जाएगा और इस संपूर्ण परिसर में शानदार उद्यान का निर्माण होगा.
* ऑटो रिक्शा हटाए जाएंगे
रेलवे अधिकारी ने यह भी बताया कि, दिसंबर माह में नई इमारत में बुकिंग कार्यालय स्थानांतरीत होते ही सभी ऑटो रिक्शा रेलवे परिसर से तत्काल बाहर कर दिए जाएंगे. क्योंकि, पुराना बुकिंग कार्यालय टूटते ही स्टेशन के चारों तरफ भव्य उद्यान का निर्माण किया जाएगा. कोई भी ऑटो रिक्शा चालक अपना वाहन स्टेशन परिसर में नहीं ला सकेगा.
* हर दिन गुजरती है 53 ट्रेन
बडनेरा रेलवे स्टेशन से हर दिन 53 ट्रेन का आवागमन होता है. 24 घंटे इस रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही रहती है. साथ ही मालगाडी की भी बडनेरा स्टेशन से गुजरने की संख्या काफी है. इस कारण मालगाडी के लिए अलग से एक रेलवे ट्रैक तैयार किया गया है. साथ ही प्लेटफॉर्म नं. 3 फुल लेंथ का करने से अब भुसावल की तरफ जाने के लिए बडनेरा रेलवे स्टेशन पर 6 रेल लाइन तैयार हो गई है. इस सुविधा के कारण अब किसी भी ट्रेन अथवा मालगाडी प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए प्रतीक्षा करने यार्ड में खडा रखना नहीं पड रहा है.
* प्लेटफॉर्म नं. 3 हो गया 430 मीटर लंबा
रेलवे अधिकारी ने बताया कि, पहले अप और डाऊन की ट्रेनों के लिए बडनेरा रेलवे स्टेशन पर केवल 1 और 2 नंबर के प्लेटफॉर्म थे. मेमू ट्रेन को ही प्लेटफॉर्म नं. 3 पर लाया जाता था. लेकिन प्लेटफॉर्म नं. 3 अब फूल लेंथ में 430 मीटर लंबा कर दिए जाने से अब नरखेड लाइन की तरफ जानेवाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों को 3 नंबर के प्लेटफॉर्म से छोडा जा रहा है. अब 3 नंबर का प्लेटफॉर्म भी 22 से 24 कोच का लंबा हो गया है. पहले इस प्लेटफॉर्म पर 16 कोच की ट्रेन ही खडी रह सकती थी. लेकिन उसका अब विस्तार कर दिया गया है.
* जुनीबस्ती की तरफ से पार्किंग व्यवस्था होगी सिमित
रेलवे सूत्रों ने बताया कि, जुनीबस्ती की तरफ से वर्तमान में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था मनमाने तरीके से चलाई जा रही है. लेकिन अब मेन पोर्च का निर्माण होने के बाद वहां से संपूर्ण पार्किंग व्यवस्था हटाकर एक तरफ कर उसे सिमित कर दिया जाएगा. ताकि यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर आने और बाहर निकलने के लिए व्यवस्था ठीक तरीके से हो.
* सभी निर्माणकार्य जीएसयू की देखरेख में
बडनेरा रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य जीएसयू (गति शक्ति यूनिट) यानी इंजीनियर डिपार्टमेंट के सीनियर सेक्शन इंजीनियर सुनील वासेकर की देखरेख में हो रहा है. संपूर्ण निर्माणकार्य पूर्ण होने के बाद बडनेरा रेलवे परिसर जगमगाता हुआ खुला और काफी आकर्षक दिखाई देगा.
* मार्ग पर होगे डिवाइडर
बडनेरा रेलवे स्टेशन की तरफ आनेवाले मार्गो का प्रवेशद्वार से कांक्रीटीकरण का काम पूर्ण हो गया है. अब इस चौडे मार्ग पर द्विभाजक का निर्माण कर शानदार रोशनाई भी की जानेवाली है, ऐसा रेलवे सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया.
* बैटरी कार की प्लेटफार्म पर सुविधा
बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों को अपना लगेज ले जाने और प्लेटफार्म से बाहर आने के लिए बैटरी कार की सुविधा की गई है. इस बैटरी कार में तीन लोग बैठ सकते है और इसका किराया 60 रुपए है. यह बैटरी कार बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर 2 है. इसका लाभ यात्रियों को मिलता है.