अमरावती

28 को कांग्रेस का थाली बजाओ आंदोलन

लगातार बढती महंगाई का किया जायेगा निषेध

* पत्रवार्ता में दी गई आंदोलन की जानकारी
अमरावती/दि.26– विगत कई वर्षों से पेट्रोल, डीजल व गैस सिलेंडर सहित अन्न-धान्य, किराणा व खाद्य तेलों के दामों में जबर्दस्त वृध्दि हुई है और तमाम जीवनावश्यक वस्तुओें के दाम आसमान छू रहे है. जिससे देश की आम जनता का जीना मुहाल हो गया है. वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली केंद्र की भाजपा सरकार आम जनता को राहत देने की बजाय जातिय व धार्मिक द्वेष की राजनीति करते हुए लोगों का ध्यान भटकाया जा रहा है. ऐसे में आगामी सोमवार 28 मार्च को कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार की नीतियों और लगातार बढती महंगाई का विरोध करने हेतु थाली बजाओ आंदोलन किया जायेगा. इस आशय की जानकारी यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत द्वारा दी गई.
इस पत्रकार परिषद में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दिलीप एडतकर, पूर्व महापौर विलास इंगोले व मिलींद चिमोटे, प्रदेश महासचिव किशोर बोरकर, प्रदेश उपाध्यक्ष भैय्या पवार, प्रदेश सचिव आसिफ तवक्कल व पूर्व नगरसेवक मुन्ना राठोड उपस्थित थे. इस समय कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलु शेखावत ने कहा कि, वर्ष 2020 में मार्च माह के दौरान ही कोविड की महामारी का दौर शुरू हुआ था और महामारी को भगाने के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश की जनता से थाली बजाने का आवाहन किया था. अगर थाली बजाने से महामारी भाग सकती है, तो निश्चित तौर पर महंगाई भी दूर होनी चाहिए. इस बात को ध्यान में रखते हुए ही शहर कांग्रेस द्वारा आगामी 28 मार्च की सुबह इर्विन चौराहे पर थाली बजाओ आंदोलन करते हुए देश से महंगाई और भाजपा की सत्ता को दूर करने की कामना की जायेगी, ताकि देश को महंगाई के साथ-साथ भाजपा की घृणित राजनीति से छूटकारा मिले. इस आंदोलन में प्रमुख रूप से पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख उपस्थित रहेंगे. साथ ही अमरावती शहर कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी, पूर्व पार्षद एवं महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयुआय, एससी/एसटी सेल, अल्पसंख्यक सेल, सेवादल, शिक्षक सेल, विधि सेल, व्यापारी सेल, पदवीधर सेल, उत्तर भारतीय सेल, ट्रान्सपोर्ट सेल व ओबीसी सेल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे.

Related Articles

Back to top button