अमरावतीमुख्य समाचार

क्षतिग्रस्त मकान व खेतों का पंचनामा कर नागरिकों को नुकसान भरपाई दें

शिवसेना के आशिष धर्माले का जिलाधिकारी को निवेदन

अमरावती/दि.4- जिले में हुई बेमौसम बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए मकान और खेत के तत्काल पंचनामे कर शासन द्वारा तत्काल नुकसान भरपाई देने की मांग शिवसेना के तहसील प्रमुख आशीष धर्माले ने जिलाधिकारी पवनीत कौर को सौंपे ज्ञापन में की है.
ज्ञापन में कहा गया है कि बीते शनिवार और रविवार को आंधी तूफान के साथ हुई बेमौसम बारिश से अमरावती तहसील में वडाली मंडल और अंजनगांव बारी मंडल के पोहराबंदी, बोडना, छोटा भानखेडा, बड़ा भानखेडा, कस्तुरा और मोगरा गांव के अनेक मकानों को क्षति पहुंची है. साथ ही किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. मकान क्षतिग्रस्त हो जाने से लोग बेघर हो गए हैं. लेकिन उन्हें प्रशासन की तरफ से अब तक कोई आपात सहायता नहीं मिल पाई है. कुछ लोगों को तहसीलदार के जरिए सहायता के धनादेश वितरीत किए गए, लेकिन जिनके मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए, उन्हें अभी तक किसी भी तरह की सहायता नहीं मिल पाई है. इस कारण प्रशासन द्वारा इन क्षतिग्रस्त मकान और खेतों के तत्काल पंचनामे कर संबंधितों को सहायता की जाए. इसी तरह गांव के खेत और संतरा बगीचों का भी इस बेमौसम बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है. कृषि विभाग के जरिए पंचनामे कर गांव के नुकसानग्रस्त किसानों को तत्काल सहायता देने की मांग आशीष धर्माले ने की है. ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमिला मरकाम, अरुण पवार, विष्णु चव्हाण, गणेश जाधव, माणिक मोहिते, संजय मोहिते, कोकिला राऊत, अशोक पवार, प्रकाश मोहिते, संतोष मोहिते, प्रकाश राठोड, सुदाम चव्हाण, कमलसिंग राठोड, रिता वानखडे, नरेंद्र चव्हाण, पन्नूसिंग चव्हाण, तारा चव्हाण, सुमित्रा चौधरी, दुर्गा चौधरी, नलू देवघरे, वंदना शिनकर, अर्चना पाचबुद्धे, सिंधु चव्हाण, जुबेदा शेख कदीर, सविता दवंडे, रोहाना शेख शारुख, शकुंतला शेंडे, शाबर शाह आदि का समावेश था.

Related Articles

Back to top button