अमरावती

महावितरण की योजना का लाभ लेकर किसान बिजली बिल अदा करें

प्रादेशिक संचालक रंगारी का किसानों से आवाहन

हिवरखेड/ दि.17 – महावितरण कंपनी व्दारा कृषि पंप धारक किसानों को बिजली के बिलों में 66 फीसदी छूट दी जा रही है. जिसमें महावितरण की इस योजना का लाभ उठाकर बिजली का बिल अदा करने का आवाहन किसानों से प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी ने किया है. मंगलवार को महावितरण मोर्शी विभाग अंतर्गत हिवरखेड में बिजली बिल दुुरुस्ती मेले का आयोजन किया गया था.
इस अवसर पर प्रादेशिक महाव्यवस्थापक वित्त व लेखा शरद दाहेदार, मुख्य अभियंता पुष्पा चव्हाण, अधीक्षक अभियंता दिलीप खानंदे, कार्यकारी अभियंता राजेंद्र मलसने, अनिरुद्ध आलेगांवकर, जिप सदस्या अलका देशमुख, जिप सदस्य प्रकाश साबले, हरिश मोरे, मंगेश देशमुख, पूर्व पंचायत समिति उपसभापति हरिभाऊ सुखसोहले, दीपक पांडव, कांचन कुकडे, मंगेश पवार उपस्थित थे.

Back to top button