अमरावती

पार्श्व गायिका स्व. लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि

झुलेलाल मंदिर में सिंधी समूदाय का आयोजन

अमरावती/दि.7 – बडनेरा सिंधी कैम्प स्थानीय नवनिर्मित झुलेलाल मंदिर में रविवार शाम 7.30 बजे, भारत की सबसे लोकप्रिय और आदरनीय गायिका लता मंगेशकर के पंचतत्व में विलीन होने पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर सिंधि समुदाय द्बारा 2 मीनट मौन धारण कर सच्चे हृदय से श्रद्धांजलि दी गई.
स्वर कोकीला पार्श्वगायिका लता मंगेशकर जिनका छ: दशकों का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा पडा है. जिन्हें भारत देश कभी भुला नहीं पयेगा. वह लोगों के दिलों में यूगों युगांतर जिन्दा रहेगी.
आयोजित शोक सभा में, प्रमुख रुप से व्यापारी सेल के अध्यक्ष नरेश धामाई, प्रकाश गिडवानी, टेकचंद केसवानी, श्याम मुलानी, जितू मोटवानी, पप्पू आहुजा, जगदिश गेलानी, श्रीचंद खेमचंदानी, किशोर टेकवानी, जय गिडवानी, घनश्याम आवतरामानी, खेमचंद केवलानी, गोपालदास केवलानी, तुषार गेलानी, बलराम उत्तमाणी सहित अनेक संख्या में समाजबंधू उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button