* चले चाकू, लोहे की सलाख, पत्थर से सिर फोडे
* राहुल नगर, वलगांव, कांडलकर प्लाट, राजापेठ की घटना
अमरावती/ दि.19– होली के अवसर पर किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस ने कडे सुरक्षा इंतेजाम कर रखे थे. इसके बाद भी शहर के तीन पुलिस थाना क्षेत्र में खुनी होली खेली गई. मामूली बातों को लेकर चाकू चले, लोहे की सलाखों से हमला किया, पत्थर से सिर भी फोडे. इस मामले में पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. हमले में घायल छह लोगों पर इलाज जारी है. यह घटना फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के राहुल नगर ईटभट्टी परिसर, वलगांव, यहीं के पॉवर हाउस और खोलापुरी गेट परिसर के कांडलकर परिसर, राजापेठ व रेवसा में घटी.
फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के राहुल नगर ईटभट्टा परिसर में रहने वाले 21 वर्षीय अमन देवनलाल तायडे ने फे्रजरपुरा पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, आरोपी आशिष देवराव डोंगरे, संकल्प सोमश्वर गजभिये, प्रवीण बंडू राउत तीनों उसी के मोहल्ले में रहते हैं. वे हमेशा मोहल्ले में हंगामा मचाते हैैं. आरोपियों ने अमन से कहा कि सौर्यदिन की शुभकामना का बैनर हमने निकाला, तुझे क्या करना है, ऐसा कहते हुए लातगुसे से बेदम पीटा और मारने की धमकी दी और इसके बाद अमन अपने दोस्तों के साथ रंगपंचमी खेलकर हैंडपंप पर हाथपैर धोने के बाद घर जा रहा था. तब आरोपी मोटरसाइकिल पर उसके पास आये. आरोपी आशिष ने आरोपी संकल्प को कहा कि, शिकायतकर्ता अमन को पकड और चाकू मार कहा. इसपर संकल्प ने चाकू से हमला किया. जैसे तैसे बचकर अमन भागने लगा. मगर आरोपियों ने पीछा कर चाकू से उसे घायल कर दिया.
इसी तरह दूसरी घटना में महिला ने वलगांव पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, उनका पुत्र, रिश्तेदार व मित्र बैलगाडी से सोयाबीन का कुटार लाने के लिए गए थे. वापस लौटते समय आरोपी पवन दीपक सोमवंशी ने उनके बेटे से कहा कि, कुटार कहा से लाया. तुने मेरे खेत से लाया है, कहते हुए विवाद किया. उसके बाद पवन उसके साथी रमन दीपक सोमवंशी, दीपक बिहारी सोमवंशी, गौरव अशोक सोमवंशी ने मिलकर उसके मुंह पर लाठी से हमला कर घायल कर दिया.
ऐसे ही तीसरी घटना में वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के अकोली रोड, म्हाडा कॉलोनी निवासी संतोष देविदास भिडेकर (42) ने दी शिकायत में बताया कि, वे और आरोपी प्रवीण लुंगे (22, नया अकोला) दोनों वलगांव महावितरण कंपनी के एक ही पॉवर स्टेशन पर ड्युटी पर तैनात थे. शिकायतकर्ता संतोष ने प्रवीण से कहा कि, तेरी ड्युटी गेट पर है, कंट्रोल रुम में नहीं आना. इस बात पर आरोपी प्रवीण ने अपने दुपट्टे में पत्थर बांधा और संतोष के सिर पर वार कर सिर फोड डाला. इसी तरह शुभम रघुनाथ ढोके (19, कांडलकर प्लाट) ने खोलापुरी गेट पुलिस थाने में दी शिकायत में कहा है कि आरोपी गौरव सुधाकर खडेकार (25) व रितेश सुधाकर खांडेकर (22) दोनों उसी मोहल्ले में रहते है. एक माह पहले आरोपी के घर विवाह समारोह था. उस समय धक्कामुक्की हुई थी. इस बात पर शुभम आरोपियों के घर के सामने से जाते समय दोनों आरोपियों ने उसके साथ विवाद कर लातगुसों से पीटा. इतना ही नहीं तो पत्थर से उसका सिर फोड दिया.
वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम रेवसा में रहने वाले दादाराव सदाशिव टाले (65) ने दी शिकायत के अनुसार वे अपने घर के पास बैठकर गप्पा मार रहे थे. इस समय आरोपी विजय भांगे (42) शराब की नशे में वहां आया और कहने लगा कि मुझे गाठियां क्यों नहीं दी. ऐसा कहकर गालियां देने लगा. इतना ही नहीं तो कुल्हाडी से नाक और सिर पर हमला कर घायल कर दिया. जबकि राजापेठ पुलिस थाने में महिला ने दी शिकायत में बताया कि, वे शाम के समय अपने घर पर थी. तब आरोपी रविंद्र भरतकुमार मेंढे (45, चिचफैल) शराब पीकर आया और बेवजह गालियां देते हुए मारने की धमकी दी. महिला का रिश्तेदार बीच बचाव करने गया, तब आरोपी रविंद्र ने सब्जी काटने के चाकू से हमला करने का प्रयास किया. महिला ने बीच ने बचाने का प्रयास किया तब आरोपी रविंद्र ने महिला के हाथ पर चाकू मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने सभी मामलों में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.