अमरावती

खेलो इंडियां के खिलाडियों की विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्बारा जांच की गई

एचव्हीपीएम में प्रतिभा शोध कार्यक्रम में 300 खिलाडी उपस्थित थे

अमरावती/ दि. 20- खेलो इंडिया प्रतिभा शोध कार्यक्रम अंतर्गत श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में विशेषज्ञ प्रशिक्षको ने शुक्रवार 19 मई को सुबह 6.30 से दोपहर 12 व शाम 5 से 7 इस कालावधी में नये खिलाडियों की कौशल्य जांच की है.
दिन भर में पांच खेलों के खिलाडियों ने शारीरिक क्षमता, दौड, गोलाफेक, लंबी कूद, स्प्रिंट ऐसी कुशलता दर्शाई. उसके बाद शाम को जो खिलाडी जिस खेल की प्रॅक्टीस करते है. उसकी उस खेल के संबंध में जांच की गई. जो खिलाडी अच्छी तरह खेलते है. जिसकी शारीरिक तदुंरूस्ती उत्तम हो उसका खेलो इंडिया द्बारा चयन किया जायेगा. इन खिलाडियों के प्रशिक्षण सहित किट का खर्च खेलों इंडिया द्बारा किया जायेगा.
जांच के लिए खेलों इंडिया के प्रशिक्षक महेंद्रसिंग आए है. इस अवसर पर एचव्हीपीएम के सचिव डॉ. माधुरी चेंडके, कुश्ती विभाग प्रमुख डॉ. संजय तीरथकर, डॉ. रणवीरिसंग राहल, जितेंद्र भुयार, मल्लखांब विभाग प्रमुख प्रा. विलास दलाल, अनिल नागपुरे, जलतरण विभाग के डॉ. योगेश निर्मल, धनुर्विद्या विभाग के नीतेश मंगरूलकर, थांगता विभाग के महावीर धुळधर तथा विविध क्रीडा विशेषज्ञ उपस्थित थे. इस शिविर के कारण एचव्हीपीएम में चैतन्यमय वातावरण था.
* 5 खेलों की लिए की कौशल्य जांच
खेलो इंडिया के प्रशिक्षकों ने नये खिलाडियों की प्रतिभा शोध अंतर्गत धनुर्विद्या, जलतरण, कुश्ती, मल्लखांब व थांगता इस खेल के लिए जांच की. इसमें शुरू में शारीरिक क्षमता की जांच की गई. उसके बाद सायंकाल के सत्र में खेल के विशेष कौशल्य की जांच की.

Related Articles

Back to top button