अमरावती/दि.17– विगत 14 से 17 फरवरी तक हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर में केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर 12 वी कुडो नेशनल चैम्पियनशिप स्पर्धा 2021-22 का आयोजन किया गया. इस चैम्पियनशिप में अमरावती के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 सुवर्ण पदक, 5 रजत पदक तथा 5 कांस्यपदक हासिल किये और अपने खेल प्रदर्शन के जरिये अपने शहर सहित समूचे राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया. इस आशय की जानकारी अमरावती जिला कुडो असोसिएशन के अध्यक्ष शम्स परवेज राज द्वारा दी गई है.
दी गई जानकारी में बताया गया कि, इस राष्ट्रीय स्पर्धा में खुशी परडे, दाशीन रामटेक, शिवानी वानरे, आरोन पांडे तथा सानवी झवर ने सुवर्ण पदक, राहुल गवाई, मुरदुला आडे, प्रत्युष वानखडे, आदित्य फले व कस्तुरी दिवान ने रजत तथा मोहम्मद राज, धनश्री गुजर, कश्यप दिवान, समेष पतालिया व आदित्य हरणे ने कास्य पदक हासिल किया. इन सभी खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय जिला कुडो असोसिएशन के अध्यक्ष शम्स परवेज राज, सचिव असलम शाह तथा कोच अशफाक शाह को दिया है. सभी सफल खिलाडियों का एड. जिया खान, शम्स परवेज राज, असलम शाह, अशफाक शाह, एड. दिप मिश्रा, एड. परवेज अहमद खान, एड. शाहरुख खान, शोएब अनवर, एड. पराग ठाकरे, एड. मिलींद व खिलाड़ियों के माता-पिता नेे हार्दिक अभिनंदन किया है.