राजकमल चौक पर खिलाड़ियों ने किया केंद्र सरकार का निषेध
राज्य शालेय क्रीड़ा स्पर्धा के आयोजन की मांग
राष्ट्रवादी कांग्रेस,अम. जिला शा.शि. एवं क्रीड़ा समिति का अनोखा आंदोलन
अमरावती-दि.12 केंद्र सरकार के नियोजन के कारण बंद हुई शालेय क्रीड़ा स्पर्धाएं शुरु होनी चाहिए. इस मांग को लेकर शनिवार को राजकमल चौक पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी व अमरावती जिला शारीरिक शिक्षक व क्रीड़ा विषय समिति की ओर से अनोखे तरीके से आंदोलन किया गया. एजुकेशन इज मस्ट-बट हेल्थ इज फर्स्ट ऐसा संदेश देते हुए इस आंदोलन में सहभागी हुए सभी ने इस समय केंद्र सरकार के क्रीड़ा नियोजन की उदासीन भूमिका का निषेध फलक ऊंचा उठाकर घोषणाबाजी करते हुए निषेध व्यक्त किया.
इस समय अमरावती जिला शारीरिक शिक्षण व क्रीड़ा विषय समिति एवं शारीरिक शिक्षण शिक्षक संघ की ओर से प्रतिकात्मक क्रीड़ा फुटपाथ पर आयोजन किया गया. इसमें शालेय विद्यार्थियों ने क्रीड़ा स्पर्धा का गणवेश धारण कर व क्रीड़ा साहित्य साथ में लेकर सहभाग दर्शाया.
इस आंदोलन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे, पूर्व महापौर एड. किशोर शेलके, पूर्व नगरसेवक रतन डेंडुले, भुषण बनसोड, लकी नंदा, जितेन्द्रसिंह ठाकूर, अशोक हजारे, सुनील रायटे, पप्पूसेठ खत्री, प्रमोद सांगोले, मनोज केवले, किशोर भुयार, वासुदेव वानखडे, क्रीड़ा शिक्षक अय आलशी, श्रीकृष्ण ठाकरे, डॉ. नितीन चवाले, सुधीर सवाई,दिलीप नवरे, आकाश भोयर, अनिल विल्हेकर, संजय मालवीय, शिवदत्त ढवले,संतोष अरोरा,संगीता येवतीकर, संतोष मिसाल, विश्वास जाधव, विजय मानकर, किशोर भुयार, प्रा. डॉ. श्याम रघुवंशी, किशोर देशमुख, प्रा. डॉ. अजय बोंडे, भोजराज काले,दिलीप कडू, दत्तात्रय उर्फ अण्णा बागल, जयश्री मोरे,वर्षा कुर्हेकर, प्रमोद महल्ले, योगेश सवई, प्रशांत पेठे, बंडू निंभोरकर, आकाश वडणेरकर, सुयोग तायडे, छोटू खंडारे, सचिन दलवी, प्रवीण भोरे, श्रीकांत झंवर, आनंद मिश्रा, संजय मलणकर, प्रवीण मेश्राम, संदीप आवारे, मनीष बजाज, राजेश कोरडे, प्रशांत उर्फ गुड्डू धर्माले, निलेश शर्मा, कर्नलसिंह राहल, शक्ति तिडके, अमोल देशमुख,बालासाहब होले,संजय महाजन,नरेशकुमार चांदनकर, प्रमोद उल्हे,अजय उर्फ राणा देशमुख,सुरेश चौधरी, जयकुमार नागे, बालासाहब भोंडे, अक्षय पलसकर, संदीप औसिकर, अभिषेक धुरजड, जुम्मा हसन नंदावाले,धनराज चौके, बंडू ढवले, आशीष अमृते, भास्कर ढवले,अक्षय बुरघाटे,शिवाजी चौधरी,महेन्द्र किल्लेकर,बालकृष्ण तूरखेडे,अमोल देशमुख, संजय बढे, सनाउल्ला खान ठेकेदार, अफसर बेग, अबरार सर, शफीउद्दीन सत्तारभाई राराणी, फारुखभाई मंडपवाले, हफिजभाई, रफिक ठेकेदार, सादीकभाई आयडिया, नौशादभाई शालिमार, शेख रहेमान,सनाउल्ला सर, साबीर पहेलवान, अब्दुल जावेद, नावेद इकबाल, अबरार मोहम्मद साबीर, सनिभाई, मतीन टेलर, जफर, वहीद शाह, बब्बू अंपायर, हबीब खां ठेकेदार, मोईन खान,अख्तर हुसेन आदि सहित राष्ट्रवादी कांग्रेस के सदस्य व पदाधिकारी एवं अमरावती जिला शारी. शिक्षक व क्रीड़ा विषय समिति तथा महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शारी. शिक्षण शिक्षक महामंडल, पंचमुखी फुटबॉल अकेडमी का सदस्य सहभागी हुए थे.