अमरावती

वैश्विक विद्यापीठ स्पर्धा के लिए खिलाड़ियों का चयन

अमरावती/दि.2 – वैश्विक विद्यापीठ स्पर्धा के लिए संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ खिलाड़ियों का चयन हुआ. इन खिलाड़ियों ने विद्यापीठ का गौरव बढ़ाया है, ऐसा मत विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. मुरलीधर चांदेकर ने व्यक्त किया. वैश्विक आंतर विद्यापीठ स्पर्धा के लिए भारतीय विद्यापीठ के संघ चयन के लिए के.आय.आय.टी. भुवनेश्वर व संपन्न होने पर विद्यापीठ की स्थापना से लेकर पहली बार धनुर्विद्या स्पर्धा के लिए चयन जांच के लिए पुरूष गुट से 8 तथा महिला गुट से 6 ऐसे कुल 14 खिलाड़ियों ने चयन जांच दौरान विद्यापीठ का प्रतिनिधित्व किया.
वैश्चिक विद्यापीठ की स्पर्धा अगस्त 2021 में चीन इस राष्ट्र के चेगडू इस शहर में होगी. इसके लिए विद्यापीठ की धनुर्विद्या संघ में श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय, अमरावती की सुखमणी बाबरेकर की भारतीय संघ में प्रथम स्थान पर चयन हुआ. उसी चतुर्थ स्थान पर डॉ. पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यालय अमरावती के यशदीप भोगे का चयन हुआ.
जुदो इस स्पर्धा के लिए भारतीय विद्यापीठ संघ में श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय अमरावती में खिलाडी दिवेश रामपाल का प्रथम क्रमांक पर चयन हुआ. इन खिलाड़ियों के चयन के कारण विद्यापीठ का गौरव व प्रसिध्द विश्वस्तर पर पहुंचा है. इन खिलाड़ियों के विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. मुरलीधर चांदेकर ने अभिनंदन किया है. विद्यापीठ के इतिहास में वैश्विक स्तर पर विद्यापीठ का भारतीय संघ द्वारा धनुर्विद्या इस खेल में चौथी बार प्रतिनिधित्व किया है तथा जूदो इस खेल में पहलीबार प्रतिनिधित्व किया हैे. इन खिलाड़ियों के साथ चयन जांच के लिए पात्र धनुर्विद्या व जुदो संघ के पुरूष महिला खिलाड़ियों के संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य क्रीडा संचालक व प्रशिक्षक का कुलगुरू ने अभिनंदन किया है.
भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उच्चतम कामगिरी करके विद्यापीठ के खिलाड़ी विद्यापीठ का नाम रोशन करेंगे, ऐसा विश्वास इस समय व्यक्त किया गया. विद्यापीठ के प्र-कुलगुरू डॉ. राजेश जयपुरकर तथा क्रीडा मंडल के सभी सदस्य ने भी भविष्य की स्पर्धा के लिए पात्र खिलाड़ियों की कामगिरी के लिए शुृभकामना दी.

Related Articles

Back to top button