अमरावती/ दि. १९-महाराष्ट्र राज्य स्क्वेश रॉकेट एसोसिएशन की ओर से जलगांव में ७ से ११ मई तक राज्यस्तरीय स्क्वेश स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा में राज्य के ३६ जिलों के ५०० खिलाडियों ने सहभाग लिया. इस स्पर्धा में अमरावती के ११,१३,१५,१७,१९ वर्ष के भीतर वाले लडके-लडकियां तथा पुरूष महिला इन गुटों मेें खिलाडियों ने सहभाग लिया था. इस स्पर्धा में १३ वर्ष उम्रगुट में इद्रांश बडगुजर ने कांस्यपदक, १५ वर्ष गुट में स्वर साबू ने रजत पदक तथा रूद्रांश बढगुजर ने कांस्य पदक प्राप्त किया. १९ वर्ष लडकियों की टीम ने अंतिम मुकाबले में रजत पदक प्राप्त किया. १९ वर्ष लडको की टीम ने अंतिम मुकाबले में कास्य पदक प्राप्त किया. उसी प्रकार महिला टीम ने अंतिम मुकाबले में रजत पदक प्राप्त किया. १९ वर्ष लडको की दोहरी स्पर्धा में सुजय सुरडकर, आदेश शिंदे ने रजत पदक प्राप्त किया. उसी प्रकार महिला दोहरी में रोहिणी भेटालू व स्नेहल काले ने सुवर्ण पदक प्राप्त किया. अमरावती के सभी खिलाडी क्वॉटर फाइनल तक पहुंचे थे. महाराष्ट्र राज्य स्क्वेश संगठन के अध्यक्ष व सचिव डॉ. प्रदीप खांदरे व डॉ. दयानंद कुमार के हस्ते पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ. इस स्पर्धा में अमरावती की टीम पदक में तीसरे क्रमांक पर थी. विजेता खिलाडियों को पालक तथा क्रीडा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से शुभकामनाएं दी गई .